Wednesday , December 18 2024

बलिया : खिड़की तोड़ उड़ाया नकदी व आभूषण

हल्दीरामपुर (बलिया): उभांव थाना क्षेत्र के हल्दीरामपुर गांव के नरला टोला में मंगलवार की रात चोरों ने डा. राजेंद्र यादव के घर की खिड़की तोड़कर नकदी समेत हजारों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय घर में सिर्फ महिलाएं ही मौजूद थीं।

चोर घर के पीछे पश्चिम-उत्तर की खिड़की तोड़ दिया कर अंदर प्रवेश कर गए। घर के एक कमरे में रखे आलमारी का दरवाजा तोड़ उसमें रखा करीब 30 हजार नकदी, सोने की एक चेन, दो अंगूठी समेत चांदी के गहनों व कपड़ों पर हाथ साफ कर दिया। परिजनों को इसी जानकारी अगले दिन सुबह हुई। चोरी की भनक लगी तो सभी महिलाओं के होश उड़ गए। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। घर के कुछ दूर एक बगीचे में चोरों द्वारा फेंके गए कुछ कपड़े व सामान बरामद हुए।