Thursday , December 19 2024

तो क्या सच है सगाई की खबर, श्रीलंका में रणवीर-दीपिका बन गए हैं ‘रणदीप’

वैसे तो दोनों के रिलेशनशिप को लेकर कभी भी कुछ साफ नहीं हो पाया है, लेकिन बीतें दिनों एक इंटरव्यू के दौरान दीपिका ने कहा था कि जब वो और रणवीर साथ होते हैं, तो उन्हें किसी तीसरे व्यक्ति की जरूरत महसूस नहीं होती. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों एक-दूसरे के काफी करीब हैं.

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह लंबे समय से साथ हैं. कभी दोनों इस रिलेशनशिप को कबूल करते हैं, कभी नहीं करते हैं. कभी दोनों के साथ होने की खबरें आती हैं, कभी दोनों का ब्रेकअप सुर्खियां बटोरता है. आज (5 जनवरी) दीपिका पादुकोण के जन्मदिन पर भी खबर ये है कि रणवीर और दीपिका आज ही सगाई करने वाले हैं. आगे की स्लाइड्स में जानते हैं इस लवस्टोरी और सगाई का पूरा मामला-वैसे बताया जाता है कि दीपिका और रणवीर की ये प्रेम कहानी गोलियों की रासलीला- राम लीला के सेट पर शुरू हुई थी. इसके बाद दोनों अक्सर साथ नजर आते रहे हैं.