20 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान को पांच साल की सजा सुनाई है. अन्य आरोपियों सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्रे को बरी कर दिया गया है. सलमान ने अब सेशन कोर्ट में जमानत की अर्जी दी है. कोर्ट ने कहा कि उनकी जमानत की अर्जी पर सुनवाई कल सुबह 10.30 बजे होगी. ऐसे में सलमान को रात जेल में ही गुजारनी होगी. उन्हें जोधपुर सेंट्रल जेल की बैरक नंबर-1 में रखा जाएगा.
फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान सन् 1998 में उन पर दो काले हिरणों के शिकार का मामला दर्ज किया गया था. यदि उन पर लगे आरोप साबित होते हैं, तो उन्हें अधिकतम छह साल की सजा हो सकती है. सलमान के अलावा उनके को-एक्टर्स सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम भी इस मामले में आरोपी हैं. इस मामले में जब सलमान खान के पिता औऱ मशहूर लेखक सलीम खान से एलएनटी न्यूज ने बात करने की कोशिश की, तो उन्होंने किसी भी सवाल का कोई जवाब नहीं दिया.
#Blackbuck case: #SalmanKhan gets five years of imprisonment#SalmanKhan #SalmanConvicted
Read @ANI story | https://t.co/5NyOvr34vc pic.twitter.com/N0p8mhLY12
— ANI Digital (@ani_digital) April 5, 2018
We are happy for us but we are disappointed for #SalmanKhan. Justice has not been given properly in this case. I am feeling bad for him: Samir Soni, actor and husband of actress Neelam #BlackbuckPoachingCase pic.twitter.com/V65Dm9rkGY
— ANI (@ANI) April 5, 2018
— Mr_Dharma (@MrDharma_) April 5, 2018