Thursday , December 19 2024

वेडिंग प्‍लानर: नए जमाने का ऑन डिमांड करियर

लखनऊ LNT NEWS।शादी के सीजन में हर किसी को छोटी से बड़ी चीज परफेक्‍ट तरीके में चाहिए, जिससे वो शादी का पूरा मजा ले सके. शादी के रंग को दो गुना करने के लिए ही आजकल बाजार में वेडिंग प्‍लानर की मांग बढ़ गई है. यदि आप चाहें, तो इवेंट मैनेजमेंट से जुड़े कोर्स कर बन सकते हैं सफल

वेडिंग प्लानर.

वे लोग ही अच्छे वेडिंग प्लानर्स बन सकते हैं, जिन्हें इवेंट को ऑर्गनाइज करना बेहद पसंद हो, लोगों से मिलना-जुलना अच्छा लगता हो. साथ ही, आप इनोवेटिव और क्रिएटिव हों, क्लाइंट की मांग को समझते हों, मार्केट के लेटेस्ट ट्रेंड की अच्छी जानकारी हो और अच्छे कॉन्टैक्ट्स भी.

योग्यता

वेडिं प्लानर के रूप में करियर बनाने के लिए आप इवेंट मैनेजमेंट से जुड़े कोर्स कर सकते हैं. यदि आप किसी भी संकाय से बारहवीं की परीक्षा पास कर चुके हैं, तो इवेंट मैनेजमेंट के डिप्लोमा कोर्स में आपकी एंट्री हो सकती है. यदि आप पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो इसके लिए जरूरी है कि आपके पास किसी भी स्‍ट्रीम में बैचलर डिग्री हो.

संभावना

भारत में शादी का समारोह किसी मिनी फैशन शो से कम नहीं होता है. शादी के समारोह पर खूब पैसे भी खर्च किए जाते हैं. फिलहाल भारत में इस इंडस्ट्री को शुरुआती अवस्था में ही माना जा सकता है, लेकिन इसका आकार तेजी से बढ़ रहा है.

प्रमुख संस्थान:

इवेंट मैनेजमेंट डेवलॅपमेंट इंस्टीट्यूट, मुंबई

ब्रांच : पुणे, कोच्चि, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोयम्बटूर

एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट,दिल्ली

इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट, मुंबई