Thursday , December 19 2024

भारतीय वायु सेना का AN-32 विमान दो घंटे से लापता, 13 लोग हैं सवार, वायुसेना ने चलाया खोजी अभियान

नई दिल्ली, एएनआइ। भारतीय वायुसेना का AN-32 विमान अरुणाचल प्रदेश के मेचुका एयरबेस से पिछले दो घंटे से लापता है। इस विमान में 13 लोग सवार है। जानकारी के मुताबिक इस विमान से अंतिम बार दोपहर 1 बजे संपर्क हुआ था। इस विमान ने असम के एक एयरबेस से उड़ान भरी थी। विमान में सवार लोगों में चालक दल के आठ सदस्य और पांच यात्री शामिल हैं।