Tuesday , December 24 2024

आम आदमियों के लिए अरबीआई ने बड़ी रहत देते हुए रेपो रेट में की कटौती

मौद्रिक निति समिति ने गुरुवार को बर्ष २०१९-२० दूसरी द्विमासिक मौद्रिक समीक्छा के दौरान रेपो रेट में ०.२५ % घटा दी है जिससे अब लोन लेना सस्ता हो जायेगा रिजर्ब बैंक के इस फैसले से रेपो रेट ६.०% से घट कर ५.७५% हो गया है वही बीत बर्ष २०१९-२०२० के लिए जीडीपी विकाश दर ७.२ %से घट कर ७% रहने का अनुमान लगाया है नई नीति के अनुसार रीवर्ष रेपो रेट ५.५० % तथा बैंक रेट ६% पर आ गया है जबकि सी आरआर में कोई कटौती नहीं की गयी है