Sunday , January 19 2025

बाइक चोर गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार चोरी की नौ बाइक्स भी बरामद

पूर (बलिया) : खेजुरी थाना पुलिस ने गुरुवार की शाम को प्रानपुर मोड़ के पास से चोरी की नौ बाइकों के साथ दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। यह बाइकों की चोरी कर नंबर प्लेट, कागजात बदल कर बेच देते थे। प्रभारी प्रदीप कुमार चौधरी अपने सहयोगियों के साथ वाहन चेकिग के दौरान मनियर मोड़ तिराहे पर मौजूद थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति बिना नंबर की चोरी की बाइक के साथ करम्मर से प्रानपुर नहर से होते हुए बलिया-सिकंदरपुर मेन रोड की तरफ आ रहे हैं। इनके पास चोरी की कई मोटर बाइक हैं।                        इस पर वह प्रानपुर मोड़ पर चेकिग करने लगे। तभी एक बाइक पर सवार दो व्यक्तियों को रुकने का इशारे किए। इस पर वे पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर राजा कुमार गोंड व सुधीर कुमार भारती को पकड़ लिया। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि हम लोगों का एक गैंग है, हम लोगों का एक अन्य साथी है जिसका नाम राजू यादव है। वह गांधीनगर करम्मर खेजुरी का रहने वाला है। हम तीनों दोपहिया वाहन की चोरी करते हैं तथा चोरी की गाड़ियों के नंबर प्लेट बदलकर बेच देते हैं। बाद में फर्जी कागजात तैयार कर दे देते हैं। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की आठ बाइकें बरामद कीं।