Sunday , January 19 2025

१० रुपये के मोल भाव के विवाद में सब्जी बिक्रेता ने ग्राहक को चाकू से गोदा

मुंबई के दादर में एक सब्जी बिक्रेता ने १० रुपये मोल भाव के मामूली विवाद में ग्राहक को चाकू से गोद कर हत्या कर दी |                                 पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सहायक पुलिस आयुक्त सुनील गावकर ने बताया कि आरोपी की पहचान 25 वर्षीय सोनी लाल महंतो के रूप में हुई है। बताया गया कि शख्स सब्जी के दाम को लेकर दुकानदार से मोलभाव कर रहा था। पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात मोहम्मद हनीफ नाम का शख्स दादर इलाके में सब्जी लेने गया था। इसी दौरान उसका एक सब्जी विक्रेता से 10 रुपए के लेन-देन में विवाद हो गया। मामला इस कदर बढ़ा कि सब्जी विक्रेता ने हनीफ पर चाकू से कई बार प्रहार कर दिया। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया। हनीफ के गर्दन समेत शरीर के कई हिस्सों में चाकू से हमले के निशान थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। शिवाजी नगर पुलिस ने इस संबंध में एक केस दर्ज कर लिया है।