Thursday , December 19 2024

बालाजी के दर्शन कर लौट रहे थे परिवार के 5 सदस्य, कार में लगी आग, बाल-बाल बचे

गुड़गांव के धनकोट में द्वारका एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार देर रात कार के अंदर तकनीकी खराबी के कारण चलती कार में आग लग गई। गनीमत रही की कार सवार पांच लोग बाल-बाल बच गए। सूचना के बाद दमकल विभाग की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।            दमकल विभाग के अनुसार दिल्ली के द्वारका निवासी हनुमान प्रसाद अपने परिवार के साथ बालाजी के दर्शन कर शुक्रवार शाम को कार से वापस लौट रहे थे। कार में हनुमान प्रसाद के अलावा महिला समेत पांच लोग सवार थे।