कर्नाटक के नाटक में आज निर्णायक मोड़ देखने को मिलेगा। एचडी कुमारस्वामी ने सदन में बहुमत साबित करने की इजाजत मांगी है। कांग्रेस और जेडीएस को उम्मीद है कि बागी विधायक उनका साथ देंगे और सरकार बचाने में मदद करेंगे। सोमवार को कांग्रेस ने अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है। वहीं भाजपा का कहना है कि 15 से ज्यादा विधायक जिन्होंने कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है उन्होंने भाजपा के साथ जाने के संकेत दिए हैं। ऐसे में कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
कर्नाटक के नाटक में आज निर्णायक मोड़ देखने को मिलेगा। एचडी कुमारस्वामी ने सदन में बहुमत साबित करने की इजाजत मांगी है। कांग्रेस और जेडीएस को उम्मीद है कि बागी विधायक उनका साथ देंगे और सरकार बचाने में मदद करेंगे। कांग्रेस और जेडीएस के विधायक विधान सौधा पहुंच गए हैं। भाजपा विधायकों ने गठबंधन सरकार से सदन में बहुमत साबित करने की मांग की है।सोमवार को कांग्रेस ने अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है। वहीं भाजपा का कहना है कि 15 से ज्यादा विधायक जिन्होंने कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है उन्होंने भाजपा के साथ जाने के संकेत दिए हैं। ऐसे में कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
पहुंच गए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी से आज सदन में कांग्रेस-जेडीएस सरकार का बहुमत साबित करने की मांग की। वहीं ताज विवांता होटल से कांग्रेस विधायक विधान सौधा के लिए रवाना हो गए हैं।
बागी विधयाकों ने बताया जान का खतरा, मांगी सुरक्षा
कर्नाटक में बागी विधायक नागराज को मनाने के तमाम प्रयास विफल
कर्नाटक में कांग्रेस के बागी विधायक एम टी बी नागराज को मनाने की कोशिशें असफल रहने के बाद वह रविवार को मुंबई चले गए जहां उन्होंने स्पष्ट किया कि त्यागपत्र वापस लेने का सवाल ही नहीं उठता है। कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के नेताओं ने शनिवार को नागराज से बातचीत की थी ताकि कर्नाटक में एच.डी. कुमारस्वामी नेतृत्व वाली सरकार को बचाने के लिए उन्हें मनाया जा सके।
नागराज ने कहा कि इस्तीफा देने वाले सभी विधायक एकजुट हैं। उन्होंने इससे इनकार किया कि विशेष विमान में भाजपा के वरिष्ठ नेता आर अशोक उनके साथ थे। इससे भी मना किया कि उनके इस्तीफे के पीछे भगवा पार्टी का दबाव है ।