यूपी: डीजीपी कार्यालय में तैनात सिपाही ने छात्रा के साथ की छेड़खानी, गिरफ्तार
July 15, 2019
3 Views
यूपी के डीजीपी कार्यालय में तैनात एक सिपाही को छात्रा से छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि छात्रा को अकेला देख सिपाही ने पहले उससे छेड़छाड़ की और शोर मचाने पर भाग निकला। राजधानी लखनऊ के पारा के विक्रमनगर इलाके में गुरुवार को स्कूल जा रही किशोरी से डीजीपी कार्यालय में तैनात सिपाही ने छेड़छाड़ शुरू कर दी। पीड़िता के अनुसार अकेला देख सिपाही छेड़छाड़ करने लगा और शोर मचाने पर भाग निकला। रोते हुए घर पहुंची पीड़िता से मामले की जानकारी पर पिता ने पारा थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पारा थाने के प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकी सिंह के अनुसार डीजीपी कार्यालय में तैनात सिपाही विकल्प यादव विक्रमनगर में किराए पर रहता है। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाली सोलह वर्षीय किशोरी गुरुवार को स्कूल जा रही थी। इस दौरान सिपाही ने छेड़छाड़ शुरू कर दी। छात्रा के शोर मचाने पर आसपास के लोगों को जुटता देख आरोपी भाग निकला। घर पहुंचकर पीड़िता ने परिवारजनों को आपबीती सुनाई। पीड़िता के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को जेल भेजने के साथ ही डीजीपी मुख्यालय को सूचना दे दी गई है।
2019-07-15