आनंद कुमार की 400 करोड़ रुपये की संपत्ति ज़ब्त :आयकर विभाग
July 18, 20192 Views
मायावती के भाई आनंद कुमार पर रियल एस्टेट में निवेश कर करोड़ों रुपये मुनाफा कमाने का भी आरोप है। इस मामले को लेकर इनकम टैक्स विभाग उनके खिलाफ जांच कर रहा था। इनकम टैक्स के साथ ही प्रवर्तन निदेशालय के पास भी इस मामले की जांच है।