Thursday , December 19 2024

पहले की जीजा की हत्या फिर कटा सिर लेकर पहुंचा थाने,

एक 26 साल के युवक की उसके ही साले ने बड़ी बर्बर्ता से हत्या कर दी। मृतक व्यक्ति का नाम सद्दाम है। यह घटना तेलंगाना के नालगोंड़ा की है सद्दाम के साले ने कुलहाड़ी से उसका सिर काट दिया और कटा सिर लेकर पुलिस थाने पहुंच गया।

नलगोंडा जिले के नामपल्ली पुलिस थाने में मामला दर्ज करवा दिया गया है। पुलिस के मुताबिक शनिवार शाम सद्दाम के साले ने उसकी हत्या की थी।

पुलिस ने कहा, आरोपी सद्दाम के सिर को पुलिस स्टेशन परिसर में ले आए और उसने आत्मसमर्पण कर दिया। ऐसा लगता है कि पिछले दो वर्षों से उनके बीच कुछ पारिवारिक विवाद चल रहे था। फिलहाल, हम मामले की जांच कर रहे है। मामला दर्ज कर लिया गया है और मृतक के शरीर को पोस्टमॉर्टम के लिए स्थानीय अस्पताल में भेज दिया है।