Thursday , December 19 2024

DU ने ट्रिपल तलाक बिल का किया विरोध, MP बोले- विशेष समुदाय में पैदा होगा अविश्वास

लोकसभा में तीन तलाक बिल को लेकर चर्चा शुरू हो गई। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मामूली बातों पर महिलाओं को तलाक दिया जाता है। इसे सियासी चश्मे से नहीं देखने की जरूरत है। केंद्र सरकार ने लोकसभा में आज तीन तलाक विधेयक पर चर्चा के बाद उसे पारित किए जाने के लिए सूचीबद्ध किया।  आधिकारिक सूत्रों ने भाषा को बताया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने अपने सांसदों को इसके लिए व्हिप जारी किया है और उनसे सदन में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा है। विधेयक में एक साथ, अचानक तीन तलाक दिए जाने को अपराध करार दिया गया है और साथ ही दोषी को जेल की सजा सुनाए जाने का भी प्रावधान किया गया है। नरेन्द्र मोदी सरकार ने मई में अपना दूसरा कार्यभार संभालने के बाद संसद के इस पहले सत्र में सबसे पहले इस विधेयक का मसौदा पेश किया था। वहीं, कांग्रेस पार्टी ने राज्यसभा में अपने सभी सांसदों को उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है। इसके अलावा संसद में बीजेपी सांसद सरोज पांडे, अजय प्रताप सिंह और एनसीपी सांसद वंदना चव्हाण ने शून्यकाल नोटिस दिया है।