Thursday , December 19 2024

Amrapali case : फ्लैट बुकिंग के नाम पर आम्रपाली ने बनाए 837 करोड़ के बोगस बिल

नोएडा। आम्रपाली समूह ने 837 करोड़ रुपये के बोगस बिल बनाए। इसमें से अधिकांश रकम का ट्रांजेक्शन नकद में किया गया। 2009 से 2011 तक आम्रपाली समूह को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में हाउसिग परियोजनाओं के लिए भूखंडों का आवंटन किया गया।

आम्रपाली ने सिर्फ खरीदारों का पैसा ही इधर-उधर नहीं किया, बल्कि बोगस बिल के जरिये भी उसने काली कमाई की। एक फ्लैट की कई बार Booking की गई। लोगों को वह प्लान दिखाए गए जो कभी परियोजनाओं के मास्टर प्लान में शामिल ही नहीं थे।

आवंटन व भुगतान दोनों में लापरवाही बरती गई। इसका खामियाजा प्राधिकरण को भुगतना पड़ रहा है। एक फ्लैट की बुकिग होने के बाद दोबारा उसी फ्लैट की बुकिग की गई।

अधिकांश बुकिग प्रापर्टी डीलरों व अपने एजेंटों द्वारा नकद में कराई गई। इसकी पर्ची बनाई गई। इस तरह से आम्रपाली ने करीब 837 करोड़ रुपये के बोगस बिल बनाए।