Thursday , December 19 2024

Xiaomi के तीन कैमरे वाले Redmi K20 Pro की खरीद पर मिल रहा है डिस्काउंट,

Xiaomi के Redmi की सीरीज़ का सबसे महंगा फोन K20 Pro आज (29 जुलाई) को सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. सेल दोपहर 12 बजे सेइसे फ्लिपकार्ट के साथ-साथ शियोमी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 27,999 रखी है, जो कि 6GB + 128GB वेरिएंट की है. वहीं इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये है. इस फोन की खरीद पर ऑफर भी दिया जा रहा है.

इस कार्ड पर पाएं छूट
इस फोन की खरीद पर ICICI बैंक का ऑफर भी दिया जा रहा है. ग्राहक फोन खरीदने के लिए अगर ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें फ्लैट1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा.

शियोमी Redmi K20 Pro में 6.39 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 का है. इसका स्क्रीन टु बॉडी रेश्यो 91.9% है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm का फ्लैगशिप प्रॉसेसर Snapdragon 855 दिया गया है. इसके साथ कंपनी ने इसमें Adreno 640 GPU लगाया है.

Redmi K20 Pro में Android 9 Pie बेस्ड MIUI 10 का सपोर्ट दिया गया है. Redmi K20 Pro के डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इसके लिए नैनो होलोग्रैफिक टेक्नॉलजी का यूज किया है. इसके जरिए ही इसमें फ्लेम्ड टेक्स्चर दिया गया है. स्मार्टफोन का रियर पैनल चारों तरफ से कर्व्ड है और यहां ग्लास यूज किया गया है.

फोन में है तीन कैमरे
कैमरे की बात करें तो Redmi K20 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा 13 मेगापिक्सल का है और ये वाइड एंगल लेंस है. तीसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए Redmi K20 Pro में 20 मेगापिक्सल का पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है.पावर के लिए Redmi K20 Pro में 4,000mAh की बैटरी दी गई है और ये 27W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में USB Type C सहित 3.5mm जैक, वाईफाई और ब्लूटूथ 5.0 जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है और इसमें माइक्रो एसडी कार्ड का भी सपोर्ट दिया गया है.