Thursday , December 19 2024

मलाइका अरोड़ा को मिला धोखा, इस हीरो ने कहा ‘बहन जी’

छोटे पर्दे का पॉपुलर शो ‘डांस इंडिया डांस’ अपने धांसू कंटेस्टेंट्स की वजह से तो सुर्खियों में रहता ही है. साथ ही शो पर होने वाली मस्ती भी चर्चा में रहती है. अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शो के होस्ट करन वाही बतौर जज शामिल हुईं मलाइका अरोड़ा को बहनजी कहते दिख रहे हैं.

हैरान रह गए ना कि आखिर कोई Malaika  को बहनजी कैसे कह सकता है? दरअसल करन शो पर मलाइका से कहते हैं वह उन्हें कुछ देना चाहते हैं. करन मलाइका से इजाजत लेते हैं कि क्या वह करीब आकर उन्हें वो चीज सौंप सकते हैं? जैसे ही मलाइका हां कहती हैं करन तुरंत वहां पहुंचते हैं और अपने हाथ पर एक किस कर मलाइका के हाथ में रख देते हैं. ऐसा करते हुए करन कहते हैं ‘मना मत करना बहनजी’. करन के मुंह से बहनजी सुनकर मलाइका को समझ नहीं आता कि वह क्या जवाब दें. वह हैरान होकर करन को देखने लगती हैं.

मलाइका को यूं देख करन समझाते हैं कि जिस तरह शादियों में आंटियां शगन देकर कहती हैं कि ‘मना ना करना’, ‘रख लो शगन है’ कहती हैं. वैसे ही मैं कह रहा हूं. इसके बाद करन कहते हैं कि ये किस सैफ की बेगम यानी कि करीना को पहुंचा दें. अब करन ने तोहफा तो मलाइका के लिए बताया था. लेकिन आखिर में करीना के लिए भेज दिया. मतलब ये कि ना ही मलाइका को गिफ्ट मिला. उल्टा करन ने उन्हें ‘बहनजी’ कह दिया.