Thursday , December 19 2024

दोस्तों के साथ बर्थ डे पार्टी मना रहे युवक की हत्या

मुंबई। मुंबई के घाटकोपर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां अपने बर्थ डे की पार्टी दे रहे एक युवक की अज्ञात बदमाशों द्वारा हत्या कर दी गई है। शुरुआती जांच में हत्या आपसी रंजिश की वजह से होने की आशंका जताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि बर्थ डे पार्टी के दौरान 27 वर्षीय युवक की 7 से 8 लोगों ने उस वक्त हत्या कर दी जब वह अपने दोस्तों के साथ बर्थ डे सेलिब्रेट कर रहा था। घटना घाटकोपर इलाके में रात को घटी।

घटना की जांच कर रहे पुलिस इंस्पेक्टर प्रताप भोसले के मुताबिक ‘शुरुआती तौर पर लग रहा है कि आपसी रंजिश में हत्या की गई है। चार-पांच दिन पहले मृतक का कुछ लोगों से विवाद हुआ था। हत्या इसी वजह से की जाने की आशंका है।’