Thursday , December 19 2024

एनसीपी को झटका, बीजेपी में शामिल हो सकते हैं गणेश नाईक!

नवी मुंबई
राष्ट्रवादी कांग्रेस (एनसीपी) को उनके अब तक के इतिहास में सबसे बड़ा झटका नवी मुंबई में लगने वाला है। विभिन्न सूत्रों और शहर में लगातार बदलती राजनीतिक स्थितियों से यह संकेत मिल रहे हैं कि नवी मुंबई में एनसीपी शिखर से जल्द ही शून्य पर आने वाली है। सोमवार को संपन्न हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी के 52 और 5 निर्दलीय सहित 57 नगरसेवकों ने B.J.P में प्रवेश का निर्णय ले लिया है। यह बैठक महापौर निवास पर हुई है। हालांकि इस बैठक में गणेश नाईक परिवार की तरफ से कोई भी शामिल नहीं था।

बैठक के बाद एनसीपी के नवी मुंबई अध्यक्ष अनंत सुतार ने कहा कि बैठक में हम सभी ने सामूहिक रूप से एनसीपी से बीजेपी में जाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि बैठक में लिए गए निर्णय से एनसीपी नेता गणेश नाईक को अवगत कराएंगे। इसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा।

चर्चा कई दिनों से
नवी मुंबई के एनसीपी नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री गणेश नाईक तथा उनके समर्थकों के बीजेपी में जाने की अफवाह पिछले कई दिनों से चल रही है। उनके साथ नवी मुंबई एमएनपी में एनसीपी और उनके समर्थक निर्दलीय नगरसेवकों सहित 57 नगरसेवकों का पूरे दल के भी अपने नेता के साथ जाने की खबरें भी आ रही हैं। सोमवार की दोपहर एक बजे से चार बजे तक महापौर निवास में एनसीपी और उनके समर्थक निर्दलीय नगरसेवकों को मिलाकर करीब 50 नगरसेवकों की एक बैठक हुई। इस बैठक के बाद खुले तौर पर कह दिया गया कि हम सभी ने एकसाथ मिलकर एनसीपी छोड़कर बीजेपी में जाने का निर्णय ले लिया है।
बिगड़ेगा राजनीतिक गणित
यदि गणेश नाईक नवी मुंबई एमएनपी के अपने समर्थक नगरसेवकों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी में चले गए तो एनसीपी के लिए यह अब तक का सबसे बड़ा झटका होगा। गणेश नाईक के साथ उनके विधायक बेटे संदीप नाईक के भी बीजेपी में जाने के संकेत हैं। सूत्रों का कहना था कि गणेश नाईक ने अभी तक अपना पत्ता नहीं खोला है। कहा जा रहा है कि वह नवी मुंबई की बेलापुर और ऐरोली दोनों विधानसभा सीटों पर अपना कब्जा चाहते हैं।

यहां पेंच यह है कि बेलापुर से बीजेपी की मंदाताई म्हात्रे विधायक हैं। मंदाताई म्हात्रे पहले एनसीपी में ही थीं और कथित तौर पर गणेश नाईक से परेशान होकर ही वह एनसीपी छोड़ बीजेपी में शामिल हुईं थीं। पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने गणेश नाईक को बुरी तरह से हरा भी दिया था।
बेलापुर विधायक हैं निश्चिंत
पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर बेलापुर से चुनी गईं बीजेपी विधायक मंदाताई म्हात्रे ने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में उन्हें और उनकी बेलापुर विधानसभा सीट पर गणेश नाईक के बीजेपी प्रवेश लेने की स्थिति में भी कोई खतरा नहीं रहेगा। उन्होंने नवी मुंबई एमएनपी में एनसीपी और कई निर्दलीय नगरसेवकों सहित 57 नगरसेवकों के बीजेपी प्रवेश की संभावना का स्वागत किया और कहा कि अच्छा है कि उनके आने से नवी मुंबई एमएनपी में बीजेपी की सत्ता आ जाएगी।

साथ ही उन्होंने कहा कि यह सब गणेश नाईक की स्टंटबाजी है। साल 2014 से ही गणेश नाईक राजनीतिक वनवास में हैं, इसीलिए वह यह सब कर रहे हैं। इस बारे में समाचार लिखे जाने तक गणेश नाईक या उनके परिवार के किसी सदस्य से प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी थी।