Sunday , January 19 2025

छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में शराब के नशे में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी। इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे शौचालय की टंकी में फेंक दिया।

जौनपुर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र निवासी कमलेश विश्वकर्मा (43) वेल्डिंग वर्कशॉप पर काम करता था। कमलेश का छोटा भाई संदीप विश्वकर्मा जो कि पिकप चालक है। बुधवार को कमलेश अपने कमरे में आराम कर रहा था। बुधवार रात लगभग दस बजे संदीप शराब के नशे में घर पहुंचा।

परिजनों के मुताबिक संदीप घर पहुंचते ही लाठी लेकर अपने बड़े भाई के कमरे में पहुंचा और उसे पीटने लगा। इसके बाद फावड़े से कमलेश के गले पर वार कर दिया। पिटाई से कमलेश की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद संदीप ने बड़े भाई के शव को घर के पास ही बने शौचालय की टंकी में फेंक दिया।

फिर कमरे में फैले हुए खून को पानी से साफ किया। इस मामले की जानकारी किसी ने पुलिस को दी तो रात लगभग एक बजे पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद रात में ही संदीप को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और निशानदेही पर शव को शौचालय की टंकी से पुलिस ने बरामद कर लिया।

एसपी विपिन मिश्रा का कहना है कि छोटे भाई ने बड़े भाई पर डंडे और फावड़े से वार कर हत्या कर दिया है। शव को बरामद कर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मौके से हत्या में प्रयुक्त डंडा और फावड़ा बरामद कर लिया गया है।