Sunday , January 19 2025

Akshay Kumar की हाउसफुल-4 होगी बॉलीवुड की सबसे महंगी कॉमडी फिल्म? दिखेंगे 11 बड़े स्टार

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड की हिट कॉमेडी सीरीज में एक हाउसफुल ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी प्रदर्शन किया था और दर्शकों ने भी इसे काफी सराहा। तीन फिल्म आने के बाद अब सीरीज चौथी फिल्म ‘हाउसफुल-4’ भी बड़े पर्दे पर कमाल दिखाने के लिए तैयार हो रही है। बताया जा रहा है कि फिल्म इस साल सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी और फिल्म में बॉलीवुड की कई हस्तियां एक साथ दिखाई देंगी। अब माना जा रहा है कि इससे फिल्म का बजट भी काफी बढ़ गया है और यह बॉलीवुड की सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म है।

दरअसल फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म को बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और सेलेब्स बेस्ड इस फिल्म में अच्छी कॉमेडी देखने को मिल सकती है। डेक्कन क्रॉनिकल की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि ‘हाउसफुल 4 एक मल्टीस्टारर मूवी है जिसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े, चंकी पांडे, राणा दग्गुबाती, अमांदा रोसारियो, बोमन ईरानी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी शामिल हैं। मल्टीस्टारर होने की वजह से फिल्म पर काफी खर्चा हो सकता है।

अखबार ने सूत्रों के हवाले से यह भी छापा है कि अब फिल्म में निर्देशन का काम फरहाद सामजी करेंगे, इससे पहले साजिद खान इस पर काम कर रहे थे। हालांकि METOO के आरोपों के बाद से यह बदलाव किया गया है और नाना पाटेकर को भी इन्हीं आरोपों की वजह से फिल्म से बाहर होना पड़ा। फिल्म में सिर्फ एक्टर्स की ही भरमार नहीं है, बल्कि 7 म्यूजिक कंपोजर्स भी गानों पर काम कर रहे हैं और 2 दो सिनेमेटोग्राफर्स हैं।

खबरें हैं कि सितारों के लुक, आउटफिट और फिल्म पर अलग लेवल पर काम किया जा रहा है। बता दें, हाउसफुल 4 को इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा।