Thursday , December 19 2024

टीम कर रही थी फिल्म की शूटिंग, असिस्टेंट डायरेक्टर की हार्ट अटैक से मौत

करनाल। ‘किसी से न कहना’ फीचर फिल्म की करनाल में शूटिंग के लिए आए 44 वर्षीय असिस्टेंट डायरेक्टर राजेश बालेपुर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वे रेलवे रोड स्थित ज्ञान रेजिडेंसी होटल में ठहरे हुए थे, जबकि उनकी टीम शूटिंग के लिए जा चुकी थी। राजेश मूलरूप से मध्य प्रदेश के बैतूल के रहने वाले थे।

जानकारी के मुताबिक, राजेश का शव रेलवे स्टेशन रोड़ स्थित ज्ञान रेसीडेंसी होटल के कमरे में मिला। होटल के कर्मचारियों की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

60 लोगों की टीम के साथ कर रहे थे शूटिंग

फिल्म से जुड़े लोगों ने बताया कि राजेश कई सालों से मुंबई के लोखंडवाला में रह रहे थे। इस फिल्म के प्रोड्यूशर डायरेक्टर निदेशक विक्रमजीत सिंह, डायरेक्टर युधिष्ठिर सिह, सहायक डायरेक्टर राजेश बालेपुर हैं। ये सभी कास्टिग स्टार के अलावा 60 लोगों की टीम के साथ 21 जुलाई को करनाल पहुंचे थे।

रिसेप्शन से लौटकर गए थे

होटल के मैनेजर लखविद्र पाल ने बताया कि राजेश टीम के साथ शूटिंग के लिए जाने को तैयार थे। वे होटल की रिसेप्शन तक भी पहुंच गए थे। उन्हें दर्द महसूस हुआ, जिसके बाद उन्होंने टीम को कहा कि तुम चलो मैं आता हूं। इसके बाद वे वापस रूम में लेट गए। जब टीम की सूचना पर होटल कर्मी ने उन्हें देखा तो वे बेड पर पड़े हुए थे।

15 फिल्मों में काम कर चुके हैं राजेश

फिल्म ‘किसी से न कहना’ के प्रोडयूशर डायरेक्टर विक्रमजीत सिंह ने बताया, राजेश बालेपुर अब तक करीब 15 फिल्में कर चुके हैं। वे करनाल पहली बार आए थे। पूरी टीम शूटिंग में व्यस्त थी और अभी कुछ और दिन की शूटिंग बची हुई थी। राजेश को पहले भी हार्ट संबंधी बीमारी थी। तीन दिन पहले भी उन्हें दवा दिलाई गई थी। बता दें, ‘किसी से न कहना’ फिल्म में मुख्य कलाकार के तौर पर राजेंद्र गुप्ता, राजवीर वत्स, निहारिका रायजादा, यश सेना हैं।’