Thursday , December 19 2024

Lux Cozi पहने युवक को पाक ने पकड़कर बताया भारतीय जासूस

लाहौर। पाकिस्तान अक्सर ऐसी रहकतें करता है जो बेहद हास्यास्पद होती हैं और उनकी वजह से पाकिस्तान की किरकिरी भी हो जाती है। ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ है जब पाक ने एक भारतीय युवक को पकड़ा है और उसे जासूस होने का दावा इसलिए किया है क्योंकि वो भारत में बनी Lux Cozi बनियान पहना हुआ था। पाकिस्तान के इस दावे के बाद अब सोशल मीडिया में लोग इस दावे के चटखारे लेकर मजे लूट रहे हैं।

जानकारी के पाकिस्तान में पंजाब प्रांत की पुलिस ने डेरा गाजी खान कस्बे में एक “भारतीय जासूस” को पकड़ने का दावा किया है। उसने कथित रूप से राजू लक्ष्मण नाम के व्यक्ति को तफ्तीश के लिए अपनी खुफिया एजेंसी के हवाले करने की भी बात कही है। हालांकि भारत ने साफ कर दिया है कि यह रिपोर्ट अप्रमाणिक है।

पाक मीडिया में सामने आई तस्वीरों में यह युवक एक टीशर्ट पहना हुआ है साथ ही एक और तस्वीर वायरल हुई है जिसमें उसकी बनियान का टैग नजर आ रहा है। इस टैग में लक्स कोजी लिखा हुआ है और पीछे की तरफ मेड इन इंडिया लिखा है। इस तस्वीर और दावे के सामने आने के बाद अब सोशल मीडिया में पाकिस्तान की खूब जग हंसाई हो रही है। लोग इस तस्वीर को शेयर करते हुए तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने गुरुवार को कहा है कि अप्रमाणिक मीडिया रिपोर्ट पर हम कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे। हमें पाकिस्तान की ओर से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

पाकिस्तानी मीडिया ने विगत बुधवार को दावा किया था कि पंजाब प्रांत की पुलिस ने लाहौर से 400 किमी दूर डेरा गाजी खान कस्बे में एक भारतीय जासूस को गिरफ्तार किया है। पाकिस्तानी मीडिया ने उसकी पहचान राजू लक्ष्मण के नाम से बताई है। लक्ष्मण को आगे की जांच के लिए किसी अज्ञात स्थान पर भेजा गया है।

पाकिस्तानी पुलिस अधिकारी लियाकत लेघारी ने कहा कि 30 वर्षीय राजू को सीमा पर तैनात मिलेट्री पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इससे पहले पाकिस्तानी पुलिस ने दावा किया था कि लक्ष्मण को बलुचिस्तान प्रांत से कस्बे में प्रवेश करते हुए गिरफ्तार किया गया। बलूचिस्तान वही प्रांत है पाकिस्तान जहां से कुलभूषण जाधव को भी गिरफ्तार करने का दावा करता रहा है।

टि्वटर पर लोग ले रहे मजे

इस दावे के बाद लोग ट्विटर पर जमकर मजे ले रहे हैं। एक ने लिखा है कि ऐसे जासूस केवल आईएसआई के ही हो सकते हैं। ये किस एंगल से जासूस दिख रहा है।…. ओ हो लक्स कोजी पहनी है।