Thursday , December 19 2024

हमजा बिन लादेन अमेरिका के लिए बहुत बड़ा खतरा था, इससे ज्यादा कमेंट नहीं कर सकता- ट्रंप

वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि हमजा बिन लादेन अमेरिका के लिए बहुत बड़ा खतरा था। अलकायदा के राजकुमार के नाम से कुख्यात हमजा की मौत के बारे में मीडिया में आ रही खबरों पर ट्रंप कोई टिप्पणी करने से वह बचते रहे। बताते चलें कि इस आतंकी सगंठन के मुखिया और हमजा के पिता ओसामा बिन लादेन को अमेरिकी सील कमांडो ने पाकिस्तान के एबोटाबाद में एक अभियान चलाकर तलाश किया और फिर उसे वहीं मार डाला था।

डोनाल्ड ट्रंप से पत्रकारों ने पूछा था कि हमजा बिन लादेन की मौत के पीछे क्या अमेरिका की कोई भूमिका थी? इस पर ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा- ‘मैं उसके बारे में कोई टिप्पणी नहीं कर सकता। मगर, वह हमारे देश के लिए बहुत खतरनाक था। वह हमारे देश के बारे में बहुत बुरी बातें कह रहा था।

अमेरिकी मीडिया ने बुधवार को अनाम अधिकारियों के हवाले से बताया कि ट्रंप प्रशासन के पहले दो वर्षों के दौरान हमजा बिन लादेन की मौत हुई थी। अमेरिका की ओर से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। द न्यूयॉर्क टाइम्स ने कहा कि अगर हमजा की मौत की पुष्टि हो जाती है, तो यह कायदा के लिए एक और झटका है। इस आतंकी संगठन की जड़ें लगातार हुए अमेरिकी हमलों और आईएसआईएस के उदय से खोखली हो गई थीं।

बताते चलें कि न्यूयॉर्क टाइम्स पहला अमेरिकी पब्लिकेशन है, जिसने हमजा की मौत की खबर दी थी। डोनाल्ड ट्रंप ने ओसामा बिन लादेन के उत्तराधिकारी की मौत के बारे में पूछे जाने पर कहा- ‘मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता।’ उन्होंने कहा- ‘लेकिन मैं कहूंगा, हमजा बिन लादेन हमारे देश के लिए बहुत खतरा था और आप ऐसा नहीं कर सकते। इसके अलावा, मेरी कोई टिप्पणी नहीं है।’

द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, हमजा बिन लादेन की उम्र 30 वर्ष से अधिक नहीं थी। आतंकवादी गतिविधियों में उसका नाम सबसे ज्यादा कुख्यात है, लिहाजा युवा हमजा उन लोगों को आकर्षित करने में सक्षम है जो दुनिया भर के जिहादी उसके पिता के लिए महसूस करते हैं।