Thursday , December 19 2024

Tata ने Tigor के इलेक्ट्रिक वर्जन के दाम 80,000 रुपए तक घटाए

नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी की दरें घटाने के बाद अब TATA ने अपनी Tigor Electric Vehicle की कीमतों में 80,000 रुपए तक की कटौती कर दी है। Tigor के इलेक्ट्रिव व्हीकल XE, XM और XT वेरिएंट में उपलब्ध होंगे। इनकी कीमत 11.58 लाख से 11.92 लाख रुपए के बीच रखी गई है।

हालांकि, इस कीमत में टीसीएस नहीं जोड़ा गया है। यह 10 लाख से ज्यादा कीमत वाली कार पर 1 प्रतिशत टैक्स में राहत देता है। भारत सरकार फेम II स्कीम के माध्यम से इलेक्ट्रिक वाहनों पर 1.62 लाख की सबसिडी देगी और इसके बाद कार के बेस वेरिएंट की कीमत 9.96 लाख रुपए होगी वहीं टॉप वेरिएंट की कीमत 10.30 लाख रुपए होगी।

बता दें कि यह कार अब भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट के अलावा सरकारी कर्मचारियों और कमर्शियल उपयोग के लिए ही उपलब्ध है। पहले यह गाड़ी XM और XT वेरिएंट में ही उपलब्ध थी और इनकी कीमत 12.35 लाख से 12.71 लाख रुपए के बीच थी।

गुरुवार को टाटा मोटर्स की तरफ से जारी बयान में कंपनी के इलेक्ट्रिक परिवहन कारोबार एवं कॉरपोरेट रणनीति के अध्यक्ष शैलेष चंद्र ने कहा, बैट्री से चलने वाले सभी वाहनों पर GST दर को 12 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत किए जाने की सरकारी की हालिया घोषणा के बाद टाटा मोटर्स ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत अगस्त से 80,000 रुपये तक कम करने का निर्णय किया है।’