Thursday , December 19 2024

Karan Johar की हाउस पार्टी में नहीं भाग लेना चाहती Sherlyn Chopra

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने मुंबई में बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि करण जौहर की पार्टी में वह कभी भी नहीं जाएंगीl दरअसल ऐसी बॉलीवुड की पार्टियों से वह बचती है क्योंकि उनके पास ऐसी पार्टियों के लिए कोई अतिरिक्त समय नहीं हैl

वह एक वोर्कोहोलिक है और अपना अधिकतर समय अपने टीम के साथ काम करते हुए बिताती हैंl

इसके अलावा उन्होंने इस बात के लिए भी आभार व्यक्त किया कि वह बॉलीवुड के किसी कैंप से नहीं हैl शर्लिन चोपड़ा ने आगे कहा कि इन पार्टियों की बात करें तो उन्हें उन्हें कोई जानकारी नहीं है कि इन पार्टियों में क्या होता है और किस प्रकार की बातें इसमें की जाती है या किस प्रकार के पदार्थ का वहां पर सेवन किया जाता हैl

शर्लिन चोपड़ा ने आगे कहा कि वह अपने स्वास्थ्य और फिटनेस पर अधिक ध्यान देती हैंl इसके अलावा उन्होंने अक्टूबर 2017 में सिगरेट पीना छोड़ दिया है और वह ड्रग्स लेने के बिल्कुल भी खिलाफ हैl गौरतलब है कि करण जौहर के घर अभी हाल ही में एक पार्टी हुई थीl जिसमें बॉलीवुड के तमाम कलाकारों ने भाग लिया था और एक वीडियो शेयर किया थाl उसके बाद यह पार्टी चर्चा का विषय बन गई थीl इसमें दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर, विकी कौशल, रणबीर कपूर, मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर जैसे कलाकार नजर आ रहे थेl

इस पार्टी को लेकर सोशल मीडिया पर बहुत बवाल हुआ थाl हालांकि इस पार्टी में किसी ने नशा किया था या नहीं इस बात का खुलासा नहीं हो पाया हैंl