Thursday , December 19 2024

जब Shraddha Kapoor को देख ‘Saaho’ Prabhas गाने लगे, ‘तेरे ख्यालों में गुजरता है दिन मेरा..’

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म स्टार प्रभास (Prabhas) की बहुप्रतीक्षित फिल्म साहो (Saaho) का नया गाना रिलीज हुआ हैl इस गाने में प्रभास और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की सिजलिंग केमेस्ट्री को देखा जा सकता हैंl इस गाने को गुरु रंधावा और तुलसी कुमार ने गाया हैंl

फिल्म साहो के गाने के बोल ‘एन्नी सोनी’ हैl इस गाने को लेकर पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर हलचल थी लेकिन अब यह गाना रिलीज हो गया हैंl

इस गाने में श्रद्धा कपूर और प्रभास को रोमांस करते हुए देखा जा सकता हैंl इस गाने को फिल्माया भी बहुत खूबसूरती से गया हैंl इसकी शूटिंग बर्फानी पहाड़ों में की गई हैl इस अवतार में प्रभास को नहीं देखा गया हैl इस गाने को चार भाषाओँ में रिलीज किया गया हैंl इस गाने को लिखा और म्यूजिक गुरु रंधावा ने दिया हैंl वहीं इस गाने में लड़की की आवाज तुलसी कुमार की हैंl

हाल ही इस फिल्म के प्रमोशन के लिए फिल्म के निर्माताओं ने द साहो गेम भी लांच किया हैंl इस खेल के माध्यम से फिल्म के हाई वोल्टेज एक्शन सीन को समझा जा सकता हैंl फिल्म साहो 30 अगस्त को रिलीज होनेवाली हैंl

फिल्म बाहुबली (Bahubali) के बाद साहो की आ रही यह पहली फिल्म हैंl फिल्म बाहुबली ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ व्यापार किया थाl इस फिल्म के कारण फिल्म से जुड़े सभी पात्र लोकप्रिय हो गए थेl इस फिल्म को दो भागों में रिलीज किया गया थाl इस फिल्म को लेकर लोगों में गजब का उत्साह भी देखा गया थाl