Thursday , December 19 2024

Akshay Kumar की Mission Mangal को मराठी भाषा में नहीं होने देंगे रिलीज

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की बहुप्रतीक्षित फिल्म मिशन मंगल (Mission Mangal) 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभर में रिलीज होने वाली है लेकिन अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के फिल्म डिविजन के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने घोषणा की है कि अगर अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल को मराठी भाषा में डब करके रिलीज किया गया तो वह इस वर्जन को रिलीज होने नहीं देंगेl

बॉम्बे टाइम्स में छपी खबर के अनुसार अमेय खोपकर ने कहा है कि उन्हें अक्षय कुमार की फ़िल्में पसंद आती है, वह उनके बहुत बड़े फैन हैं और उनकी कई फिल्में भी देखी हैंl उन्हें अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल के निर्माताओं से कोई समस्या भी नहीं है अगर वह फिल्म हिंदी में रिलीज करते हैं लेकिन अगर वह इस फिल्म को मराठी भाषा में डब करके रिलीज करेंगे तो वह ऐसा नहीं होने देंगेl

अमेय खोपकर ने आगे यह भी कहा कि हर सिनेमाघर में एक थियेटर मराठी फिल्मों के लिए आरक्षित रखा जाता है अगर वह मिशन मंगल को मराठी में रिलीज करेंगे तो वह उन्हें ऐसा नहीं करने देंगेl वह सरकार से निवेदन करते है कि वह इस मामले में दखल देंl

गौरतलब है कि फिल्म मंगल भारत की गौरव गाथा का प्रदर्शन करती हैl यह फिल्म इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) की उपलब्धियों के बारे में बात करती हैl इस फिल्म का निर्देशन जगन शक्ति ने किया हैl यह फिल्म असल जीवन के वैज्ञानिकों से प्रेरित हैl जिन्होंने मंगल ग्रह पर सफलता से मंगलयान भेजा थाl

इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, विद्या बालन और कृति कुलहरी की अहम भूमिका हैंl