Thursday , December 19 2024

श्रीनगर से दिल्ली तक एयर फेयर में बेतहाशा किराए के बीच, एयर इंडिया ने बड़ी राहत

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में मची अफरा-तफरी के बीच एयर इंडिया ने सैलानियों, अमरनाथ श्रद्धालुओं और मुसाफिरों को बड़ी राहत देने का फैसला किया है। एयर इंडिया ने 15 अगस्त तक श्रीनगर आने या जाने के लिए अपनी सभी उड़ानों के किराए में कटौती का निर्णय लिया है। यह जानकारी रविवार को एयरलाइन के प्रवक्ता धनंजय कुमार ने दी उन्होंने कहा कि इस दौरान विमान का किराया 9500 रुपये तक सीमित रहेगा। यह फैसला शुक्रवार को जारी की गई सुरक्षा एडवाइजरी के मद्देनजर लिया गया है।

गौरतलब है कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरलाइंस को अमरनाथ यात्रा से लौटने वाले तीर्थयात्रियों के लिए हवाई किराया कम करने की सलाह दी है। अमरनाथ यात्रा रोके जाने के बाद कीमतों में काफी उछाल देखने को मिला था।

एक ट्रैवल पोर्टल्स केअनुसार, श्रीनगर से दिल्ली के लिए एक-तरफा हवाई यात्रा के लिए इंडिगो, स्पाइसजेट, गोएयर और एयरएशिया जैसी कम किराए वाली एयरलाइंस भी 10,000 रुपये से लेकर 22,000 रुपये तक पहुंच गया था। इस रुट का सामान्य किराया लगभग 3,000 रुपये होता हैं। शनिवार और रविवार को श्रीनगर से आने वाली उड़ानों के साथ कई एयरलाइनों के वेब पोर्टलों ने दिखाया कि लगभग सभी सीटें बुक हो गईं है।

गौरतलब है कि गुरुवार को श्रीनगर में सेना और पुलिस बलों की एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमरनाथ यात्रियों को कश्मीर को जल्द से जल्द छोड़ने के लिए कहा था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि अमरनाथ यात्रा मार्ग में काफी हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। उन्होंने पाकिस्तान के आतंकवादी विश्वसनीय इनपुट के आधार पर कहा कि अमरनाथ यात्रा तीर्थयात्रियों पर हमले की योजना बना रहे थे।