Thursday , December 19 2024

मेरा पति अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump की कंपनी में करता है काम

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने हाल ही में एनआरआई बिजनेसमैन रितेश से शादी करने की बात स्वीकारी हैl हालांकि उन्होंने पहले इस बात से नकार दिया था लेकिन बाद में उन्होंने इस बात पर मुहर लगा दी कि अब वह शादीशुदा हैl

उन्होंने कहा कि उन्होंने 28 जुलाई को जेडब्ल्यू मैरियट में एक रूम में शादी कर ली है लेकिन वह इस बात से डर गई थी कि उन्हें फिल्मों में काम नहीं मिलेगाl इसलिए उन्होंने झूठ कहा थाl

अब राखी सावंत ने अपने पति के बारे में बताते हुए एक नया बयान जारी किया हैl जिसके अनुसार उनका पति अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए काम करते हैंl राखी सावंत ने यह भी कहा कि अभी वह लंदन शिफ्ट नहीं होंगीl वह भारत में काम करना जारी रखेंगीl साथ ही उन्होंने यह कहा कि उन्होंने बिना देखे रितेश से शादी की हैl वह उन्हें व्हाट्सएप चैट के जरिए मिला था और उन्होंने सोशल मीडिया पर ही उन्हें प्रपोज किया और उन्होंने शादी करने का मन बना लियाl

राखी सावंत ने यह भी कहा कि उन्होंने अपने पति के माता-पिता को भी नहीं देखा है और उनका पति उनके लिए परमेश्वर समान हैl

गौरतलब है कि राखी सावंत शादी को लेकर ऐसे बयान देते रहती हैंl इसके पहले भी उनकी शादी को लेकर चर्चाएं शुरू थी लेकिन वह बातें भी अफवाह निकली थीl अब देखना यह है कि राखी सावंत ने वाकई शादी कर ली है या यह उनका कोई नया ड्रामा हैंl इस बात का पता कुछ ही दिनों में चल जाएगाl