Thursday , December 19 2024

Malaika Arora अपने पूरे परिवार संग आईं नजर, बेटे अरहान खान भी थे मौजूद

नई दिल्ली, जेएनएन। मलाइका अरोड़ा की तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं। वे फिटनेस फ्रीक हैं और लगातार जिम जाती हैं और योग भी करती हैं। सोशल मीडिया पर वे भी लगातार अपने फैंस को अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी जानकारी शेयर करती रहती हैं। हाल ही में मलाइका अरोड़ा अपने परिवार संग मुंबई में बांद्रा इलाके में नजर आईं।

मलाइका अरोड़ा हाल ही में अपने परिवार के साथ स्पॉट की गईं। इस मौके पर उनके साथ उनका बेटा अरहान खान भी मौजूद था।

तस्वीर में देख सकते हैं कि मलाइका के साथ उनका बेटा अरहान खान नजर आ रहा है। साथ में मलाइका की मां पिता, बहन अमृता अरोड़ा नजर आ रहे हैं।

इस अवसर पर अमृता अपने पति व बच्चों के साथ नजर आईं।

मलाइका अरोड़ा का भले ही अरबाज खान से तलाक हो चुका है लेकिन वे अक्सर अपने बेटे के साथ आउटिंग पर जाती नजर आती रही हैं।

तस्वीरों में पूरे परिवार को साथ में एंजॉय करते देखा जा सकता है। आपको बता दें कि हाल ही में मलाइका ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक फोटो शेयर की थी। इसमें उनके बेटे अरहान और अरबाज के बचपन की फोटो थी। फोटो में दोनों हूबहू एक जैसे लग रहे थे। फोटो शेयर करते हुए मलाइका ने लिखा, ‘अरहान तुम बिल्कुल अपने पापा की कॉपी हो’। मलाइका की ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

मलाइका ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक फोटो शेयर की है। जो उनके बेटे अरहान और अरबाज के बचपन की फोटो है। फोटो में दोनों हूबहू एक जैसे लग रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए मलाइका ने लिखा, ‘अरहान तुम बिल्कुल अपने पापा की कॉपी हो’। मलाइका की ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

अगर बात करें सोशल मीडिया की तो यह बात किसी से छिपी नहीं है कि मलाइका सोशल मीडिया पर कितनी एक्टिव रहती हैं। मलाइका लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करती हैं। सोमवार को भी उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी।