Thursday , December 19 2024

आज से PGI के लैब और रेडियोलॉजी टेक्नीशियन संवर्ग का आमरण अनशन

लखनऊ, जेएनएन। एम्स के समान सुविधाएं लागू न किए जाने से खफा पीजीआइ का टेक्नीशियन कैडर मंगलवार से प्रशासनिक भवन के गेट पर आमरण अनशन करेगा। अनिश्चितकालीन अनशन का नेतृत्व मेडिटेक एसोसिएशन के अध्यक्ष डीके सिंह और महामंत्री सरोज वर्मा करेंगे। एसोसिएशन की मांग है कि पीजीआई प्रशासन तत्काल एम्स के समतुल्य शासनादेश लागू करे। संस्थान के कई कर्मचारी संगठनों ने मांग को जायज बताते हुए आंदोलन का समर्थन देने के लिए कहा है।

मेडिटेक एसोसिएशन के महामंत्री सरोज वर्मा का कहना है कि पीजीआइ एक्ट के तहत संस्थान में कार्यरत सभी संवर्ग के कर्मचारियों को एम्स दिल्ली के समान वेतनमान/पदनाम व अन्य सुविधाएं देने का प्रावधान है। वर्ष 2015 में एम्स ने टेक्नीशियन कैडर के लिए आदेश किया था। इसके संज्ञान में 17 अक्तूबर 2018 में सरकार ने शासनदेश भी जारी कर दिया लेकिन पीजीआइ प्रशासन इसे संस्थान में लागू नहीं कर रहा है। इसको लेकर इस संवर्ग में काफी आक्रोश है। संवर्ग के कर्मचारी कई बार निदेशक और सीएमएस का घेराव भी कर चुके हैं। कर्मियों का आरोप है कि संस्थान में कई संवर्ग के कर्मचारी एम्स से अधिक वेतनमान ले रहे हैं। जबकि, सबको एम्स के समान वेतनमान मिलना चाहिए।