Thursday , December 19 2024

बेडरूम में फंदे पर लटकता मिला पति का शव, पत्‍नी का नहीं मिला सुराग

श्रावस्ती, जेएनएन। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के तिवारी गांव में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। एक युवक का शव संदिग्धावस्था में उसके बेडरूम से बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि रात में पति-पत्नी दोनों एक साथ कमरे में सोये थे, लेकिन मंगलवार देर तक कमरा न खुलने पर घरवालों ने जबरन दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नजारा देखकर भौचक्‍के रह गए। युवक का शव छत के कुंडे से लटक रहा था, जबकि उसकी पत्नी मौके से फरार थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

यह है मामला 

क्षेत्र के तिवारी गांव निवासी धनीराम (26) पुत्र राम प्यारे बीती रात खाना खाने के बाद अपनी पत्नी पूनम के साथ कमरे में सोने चले गए। प्यारे के माता-पिता कमरे के बाहर सो रहे थे। सुबह देर तक जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो राम प्यारे ने कमरे के दरवाजे पर दस्तक दी, लेकिन कोई आहट न मिलने पर उन्होंने दरवाजा खोला तो अपने पुत्र के शव को छत के कुंडे से लटकता पाया। धनीराम की पत्नी मौके से गायब मिली। राम प्यारे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सुलाह के बाद साथ रह रहे थे दोनों 

इस संबंध में थानाध्यक्ष मल्हीपुर देवेंद्र पांडेय का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात का खुलासा हो सकेगा कि यह हत्या है या फिर आत्महत्या है। इस घटना के बाद पूनम कहां चली गई, इस बात का भी अभी खुलासा नहीं हो सका है। धनीराम और पूनम का विवाह सात साल पूर्व हुआ था। कुछ साल पूर्व इन दोनों के बीच अनबन हो गई, और दोनों अलग-अलग रहने लगे थे। लेकिन कुछ समय पूर्व इन दोनों के मध्य सुलह हो गई, जिसके बाद यह पति-पत्नी फिर से एक साथ रहने लगे थे।