Thursday , December 19 2024

पूर्वांचल में उमस से लोगों को मिली राहत, बादलों ने झूमकर बरसाया पानी

वाराणसी, जेएनएन। सप्‍ताह भर से बादलों की आवाजाही तो हो रही है मगर बादल बिन बरसात के ही लौट जा रहे हैं, पूर्वांचल में अमूमन एेसा ही मौसम बना हुआ है। मंगलवार की सुबह भी मौसम का कुछ ऐसा ही हाल रहा। बादलों की आवाजाही के बीच उमस कुछ इस कदर बढ़ी कि लोग सुबह से ही पसीना पसीना होते नजर आए। हालांकि दिन चढ़ते ही आसमान में बादलों ने कब्‍जा कर लिया और देखते ही देखते झमाझम बरसात भी शुरू हो गई।

इससे पूर्व रह रहकर चल रही ठंडी हवा से लोगों को थोडी राहत तो मिली मगर धूप खिलते ही उमस और गर्मी से लोग परेशान होते रहे। जबकि मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्‍वीरों में बादलों का बड़ा घेरा पूर्वांचल की ओर रुख कर चुका है, यह बादल समूचे पूर्वांचल में सामान्‍य बारिश कराएंगे। वहीं मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट में कई प्रदेशों से औसत से भारी बारिश की चेतावनी भी दी गई है।

मौसम विज्ञानियों के अनुसार पूर्वांचल में मानसूनी सक्रियता बनी हुई है बादलों की आवाजाही के बीच मामूली बूंदाबांदी तो हो रही है मगर ढंग से बरसात नहीं हो पा रही है। मगर जैसे ही मानसूनी द्रोणिका उत्‍तर की ओर रुख करेगी वैसे ही बादल उम्‍मीद के मुताबिक बारिश भी कराएंगे। हालांकि यह परिस्थितियां अब बनने लगी हैं और बादलों की सक्रियता भी पूर्वांचल में और सघन होने लगी है।

वहीं बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्‍य से दो डिग्री अधिक था। इस दौरान न्‍यूनतम तापमान 27.5 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्‍य था। वहीं आर्द्रता अधिकतम 74 और न्‍यूनतम 73 फीसद दर्ज किया गया। जबकि इस दौरान बारिश दर्ज नहीं की गई। हालांकि वातावरण में पर्याप्‍त नमी होने की वजह से सामान्‍य बारिश की परिस्थितियां बन रही हैं।