Thursday , January 9 2025

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पहली बार भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप से बात हुई है.

बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान और इमरान ख़ान का नाम लिए बिना उन पर तनाव फैलाने का आरोप लगाया.

प्रधानमंत्री मोदी ने क्षेत्रीय स्थिति पर कहा कि कुछ नेता भारत के ख़िलाफ़ हिंसक भड़काऊ बयानबाज़ी कर रहे हैं जो इलाके की शांति के लिए फायदेमंद नहीं है.

मोदी और ट्रंप के बीच यह बातचीत तब हुई है जब हाल ही में व्हाइट हाउस ने बताया था कि राष्ट्रपति ट्रंप और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के बीच बातचीत हुई और उसमें ट्रंप ने उन्हें इस्लामाबाद और नई दिल्ली के बीच बातचीत करने की सलाह दी है.

शुक्रवार को व्हाइट हाउस के बयान के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा था कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कश्मीर में हुई हालिया घटनाओं के बारे में अपनी चिंताओं और क्षेत्रीय शांति के ख़तरे के बारे में अमरीकी राष्ट्रपति को अवगत कराया है.