Friday , December 20 2024

यूपी में संविधान दिवस पर विशेष सत्र के लिए बुलाई गई सर्वदलीय बैठक, साइकिल से पहुंचे कांग्रेस नेता

 

26 नवंबर को संविधान दिवस के मौके पर यूपी विधानमंडल में एक दिन का विशेष सत्र बुलाया जा रहा है। जिसके लिए सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

इस विशेष सत्र का दूरदर्शन से सीधा प्रसारण किया जाएगा। आयोजन के दौरान भारतीय संविधान की उद्देशिका तथा संविधान में निहित मूल कर्तव्यों के विषय में जन-जागरूकता लाई जाएगी।

विधानमंडल के विशेष सत्र में संविधान की उद्देशिका तथा मूल उद्देश्यों पर केंद्रित निर्बाध चर्चा की जाएगी।

वहीं, कांग्रेस के विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह यूपी के प्रदूषित शहरों की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित कराने के लिए अपने आवास बहुखंडी, डालीबाग, लखनऊ से विधानसभा में आयोजित सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए साइकिल से जाएंगे।