Thursday , December 19 2024

नियमित करें हनुमान चालीसा का पाठ, हर पल मिलेगा हनुमान जी का साथ

Image result for hanuman ji images

 

हनुमान जी कलयुग में जागृत देव हैं और बहुत जल्दी प्रसन्न होने वाले देव हैं। राम भक्त हनुमान जी को संकट मोचन कहा जाता है। हर तरह की समस्याओं का समाधान करते हैं हनुमान जी। धार्मिक ग्रंथो में इस बात का वर्णन भी है की जो व्यक्ति नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करता है उसको जीवन में कोई परेशानी नहीं आती है और हनुमान जी की कृपा से उसके सभी तरह के कष्ट कट जाते हैं। आज हम आपको हनुमान चालीसा के नियमित पाठ के फायदे बताते हैं, इन फायदों को जान आप भी करने लगेंगे हनुमान चालीसा का पाठ।हनुमान चालीसा के नियमित पाठ से सभी तरह के भय दूर हो जाते हैं। हनुमान चालीसा का पाठ इतना अधिक लाभदायक है की केवल इसके पाठ से जीवन में एक नई ऊर्जा का संचार हो जाता है।

  • हनुमान चालीसा में इस बात का वर्णन भी है कि हनुमान चालीसा के पाठ से सभी तरह के रोग, कष्ट मिट जाते हैं।
  • रोग, शोक निकट नहीं आवें महावीर जब नाम सुनाएं
  • हनुमान जी का नाम लेने से ही रोग, शोक सब मिट जातें हैं।
  • भूत पिशाच निकट नहीं आवें महावीर जब नाम सुनाएं
  • हनुमान चालीसा में इस बात का वर्णन है कि जो भी हनुमान जी का नाम लेता है उस पर कभी भी भूत प्रेत बाधाएं अपना असर नहीं दिखा पति हैं।
    सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है 

    हनुमान चालीसा का नियमित रूप से पाठ करने वाले लोगों के जीवन से नकारात्मकता दूर हो जाती है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो जाता है।

    आत्मविश्वास में वृद्धि 

    हनुमान चालीसा के पाठ से व्यक्ति के आत्मविश्वास में काफी वृद्धि होती है। सभी को हनुमान चालीसा का नियमित रूप से पाठ करना चाहिए। नियमित रूप से हनुमान चालीसा के पाठ के अनेकों फायदे हैं। हनुमान जी सभी भक्तों की मनोकामनाओं को पूरा करते हैं।