Sunday , January 19 2025

शराब के नशे में इतना धुत था ड्राइवर, बिना टायर के ही चला रहा था कार

Image result for BINA TYRE KI CAR IMAGE

 

कुछ लोग गाड़ी चलाते वक्‍त नियम कानून को ताक पर रख ड्राइविंग करते हैं. युनाइटेड किंगडम में ऐसी ही एक घटना में पुलिस ने एक आदमी को शराब पीकर गाड़ी चलाने के जुर्म में गिरफ्तार किया है. हैरान कर देने वाली बात ये है कि आदमी ने इतनी शराब पी हुई थी कि उसे होश ही नहीं रहा कि वह एक टायर के बिना ही कार चला रहा है.

यूके में शनिवार की रात को साउथ योर्कशाइर पुलिस (South Yorkshire Police) ने रोथरहैम (Rotherham) से क्षतिग्रस्त गाड़ी को बरामद किया. जिसके बाद ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया. गाड़ी की तस्वीर शेयर करते हुए पुलिस ने ट्विटर पर लिखा कि ड्राइवर ने गाड़ी का बीमा नहीं करवाया हुआ था न ही ड्राइवर के पास वैध लाइसेंस था.

पुलिस ने ट्वीट किया, “आज रात ये गाड़ी बरामद की गई है. इस गाड़ी के ड्राइवर को एक्सपायर लाइसेंस, बीमा न कराने, आरटीसी छोड़ने, कोर्ट में पेशी से जुड़ी जानकारी न देने के लिए गिरफ्तार किया गया है.” पुलिस ने आगे लिखा “ड्राइवर इतने नशे में था कि उसे होश ही नहीं रहा कि गाड़ी का एक पहिया गायब है.

पुलिस ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें देखा जा सकता है कि गाड़ी का आगे का एक पहिया गायब है. बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब इस तरह कोई आदमी बिना टायर के गाड़ी चला रहा हो. इससे पहले जुलाई में यूके की ही नॉर्थ वेस्ट मोटरवे पुलिस ने ट्वीट किया था जिसमें ड्राइवर की गाड़ी का पहिया निकलने को था लेकिन वो इस सब के बावजूद गाड़ी चला रहा था. बता दें कि यूके में शराब पीकर गाड़ी चलाने पर छह महीने की जेल, एक साल तक ड्राइविंग पर पाबंदी और भारी जुर्माना है.