Sunday , January 19 2025

बलिया: तहसीलदार अजय कुमार सिंह ने गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया

Image result for BLANKET IMAGE

शासन के निर्देश पर वृद्ध असहाय व निर्बल वर्ग के लोगों को ठंड से राहत देने के लिए बुधवार को नायब तहसीलदार सदर अजय कुमार सिंह ने भीखपुर, सलेमपुर, वासुदेवपुर, श्रीपुर, रेलवे स्टेशन, बालेश्वर मंदिर आदि स्थानों एवं गांवों में घूमकर गरीबों में कंबल वितरित किया। लेखपालों द्वारा चिह्नित किए गए गरीबों को कंबल देकर नायब तहसीलदार ने उन्हें शीतलहर के प्रकोप से बचने की सहायता उपलब्ध कराई। बताया कि तहसील में आये कंबल तेजी से बांटे जा रहे हैं। इधर योगेंद्र आईटीआई की तरफ से अजीत मिश्रा ने गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया। कहा कि गरीबों की सेवा से बढ़कर कुछ भी नहीं है।