नगरपंचायत के बोर्ड की बैठक शनिवार को चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। जहां ईओ ब्रजेश गुप्ता व सभासदों की मौजूदगी में करीब 5 करोड़ 57 लाख के विकास कार्यों पर सहमति बनी। जिसका प्रस्ताव पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के तहत शासन को भेजा जाएगा।
चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने बोर्ड की बैठक में प्रमुख आठ प्रस्ताव की जानकारी देते हुए बताया कि नगर में करीब 5.57 करोड़ से सड़क व लाईट का कार्य होगा। नगरपंचायत की सरहद से सटे कुण्डैल रेल क्रासिग की आबादी के ग्रामीणों की मांग व शासन के निर्देश पर बिल्थरारोड नगरपंचायत विस्तार संबंधित लगभग तैयार प्रस्ताव को और विस्तार देने पर सहमति बनी। सभासदों ने एक स्वर से नगर के चौतरफा दायरा बढ़ाने के लिए नया सर्वे किए जाने का निर्णय लिया।
इसके तहत कुण्डैल रेल क्रासिग के अलावा, बीबीपुर आंशिक, इमिलिया आंशिक, पशुहारी मार्ग, पुराना पूर्वांचल हाल से पोखरा होते हुए चोरहवा पुल एवं विशाल सिनेमा हाल मार्ग व चकिया के समीप नगर से सटे कुछ हिस्सों को भी नगर में शामिल करने पर भी विचार करने की सहमति बनी। जिसका जल्द ही नया सर्वे कराया जायेगा।
बैठक में वार्ड नं. 9 के सभासद हबीबुल्लाह ने अपने वार्ड में सड़क, नाली व लाइट संग इंटरलाकिग का प्रस्ताव दिया। जिसे बोर्ड ने स्वीकार कर लिया। वहीं डूडा से नगर में एक साल से हो रहे निर्माण कार्य में घोर उदासीनता बरतने पर नाराजगी जताते हुए मामले से डीएम को अवगत कराने एवं प्रधानमंत्री आवास लाभार्थी चयन में वंचित पात्रों को लाभ दिलाने हेतु भी डीएम को ज्ञापन भेजने का निर्णय लिया गया। बैठक में नपं चेयरमैन व ईओ के अलावा सभासद मिथिलेश, सुनील कुमार टिकू, पूनम गांधी, चंद्रभूषण वर्मा, असलम गुड्डू, हबीबुल्लाह, सुधीर मौर्य आदि मौजूद रहे।