Thursday , December 19 2024

आजमगढ़ में नमाज को लेकर हुआ पथराव, तीन लोग हुए घायल

Image result for azamgarh

 

फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सजई गांव में शनिवार की शाम को मदरसे में नमाज को लेकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान एक पक्ष के लोगों ने पथराव कर दिया। पथराव में दूसरे पक्ष के तीन युवक घायल हो गए। पुलिस के पहुंचते ही लोग गांव छोड़कर भाग गए। पुलिस आरोपितों की तलाश में लगी हुई है।

सजई गांव में एक छोटा सा मदरसा है। शनिवार की शाम को लगभग पौने छह बजे कुछ युवक उक्त मदरसे में नमाज शुरू होने से पूर्व अजान करने लगे। तभी पास में ही अलाव सेक रहे गांव के कुछ युवकों ने प्रतिरोध किया। प्रतिरोध करने वाले युवकों का कहना था कि इस मदरसे में कभी नमाज नहीं पढ़ा गया। इसी बात को लेकर उनमें विवाद हो गया। विवाद के दौरान एक पक्ष के लोगों ने पथराव कर दिया। जिससे दूसरे पक्ष के संजय (18) पुत्र रामनयन, रोहित (20) पुत्र गंगा मौर्य व गोविद (25) पुत्र फागू मौर्य घायल हो गए। मामले को बढ़ता देख किसी ने फोन कर सूचना पुलिस को दे दी। फूलपुर सीओ रवि शंकर प्रसाद, फूलपुर कोतवाल केके गुप्त पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस के आने से पूर्व ही उपद्रवी युवक गांव छोड़कर भाग गए। घायल युवकों ने शाहगंज अस्पताल में पहुंच कर अपना इलाज कराया। एसपी ग्रामीण एनपी सिंह ने कहा कि एक कमरे का छोटा सा मदरसा है। मदरसे में बच्चों के बीच आपस में कहासुनी के दौरान मारपीट हो गई थी। मामला शांत है। आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।