Monday , January 20 2025

जम्मू-कश्मीर: सीआरपीएफ पर आतंकियों ने ग्रेनेड से किया हमला, एक घायल, कई वाहन क्षतिग्रस्त

Image result for jammu attack images

 

जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों की पेट्रोलिंग टीम को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड हमला किया। इस हमले में एक स्थानीय नागरिक मामूली रूप से घायल हुआ है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वहीं सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

श्रीनगर के डाउनटाउन इलाके के कवदरा इलाके में आज यानी कि शनिवार को आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया। इस हमले के बाद इलाके की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। बता दें कि घाटी का माहौल खराब करने के लिए पाकिस्तान व आतंकी संगठन लगातार नापाक कोशिशें कर रहे हैं। स्थानीय लोगों के बीच खौफ फैलाने के लिए इस तरह की वारदातों को अंजाम देने की हरकतें की जा रही हैं।

इससे पहले कल यानी कि शुक्रवार को जम्मू कश्मीर में नौशेरा सेक्टर के कलाल इलाके में दोपहर करीब साढ़े तीन बजे माइन ब्लास्ट हुआ। इस धमाके में सेना के लेफ्टिनेंट समेत चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके साथ ही इलाके की घेराबंदी कर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। सैन्य सूत्रों ने बताया कि सेना की पेट्रोलिंग पार्टी सीमा से सटे इलाकों में दौरे पर थी। इस दौरान यह धमाका हुआ।

धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग बचाव के लिए पहुंचे

वहीं 31 दिसंबर को पुंछ में एलओसी से सटे गांव बगयालदरा में माइन ब्लास्ट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ था। घायल युवक की पहचान आरिफ हुसैन (19) पुत्र मीर हुसैन निवासी गांव बगयालदारा के रूप में हुई थी। युवक का दायां पैर काफी जख्मी हो चुका था, जिसे ऑपरेशन कर डॉक्टरों को काटना पड़ा।

घायल युवक के बड़े भाई मोहम्मद यूनिस ने बताया कि आरिफ करीब दस बजे घर से कुछ दूर पशुओं के लिए चारा लेने गया था। जहां पिछले दिनों हुई बारिश के साथ बहकर आई कोई माइन पड़ी हुई थी। जैसे ही वह पेड़ पर चढ़ने लगा तो उसका पांव उस माइन पर पड़ गया और जोरदार धमाके में बुरी तरह घायल हो गया।

धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग बचाव के लिए पहुंचे। घटना का पता चलते ही जिला विकास आयुक्त राहुल यादव जिला अस्पताल पहुंचे और घायल युवक के परिजनों को सहायता के रूप में रेडक्रास फंड से दस हजार रुपये दिए।