Thursday , December 19 2024

चीन में 1600 के पार पहुंचा मौत का आंकड़ा, 68 हज़ार से अधिक लोग संक्रमित

Image result for coronavirus ki images

नई दिल्ली- चीन में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इस खतरनाक वायरस की वजह से चीन में अबतक 1663 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं चीन में 68000 से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।शुक्रवार को संक्रमण के 2641 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह संक्रमित होने वालों की संख्या चीन में 67 हजार से ज्यादा हो गई है। फ्रांस में कोरोना वायरस से पहली मौत की पुष्टि हुई है।

दक्षिण कोरिया निकालेगा अपने नागरिक

जापानी क्रूज मिसाइल पर 355 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद दक्षिण कोरिया ने रविवार को कहा कि वह क्रूज जहाज से कोरियाई लोगों को निकालेगा।

भारत, चीन भेजेगा मेडिकल आपूर्ति की खेप

जापान के डायमंड प्रिंसेज क्रूज पर सवार अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए कनाडा एक विमान भेजेगा। कनाडा सरकार ने शनिवार की देर रात एक बयान में यह जानकारी दी। हालांकि, वायरस से संक्रमित लोगों को विमान में सवार होने इजाजत नहीं मिलेगी।

2020 टोक्यो ओलंपिक पर कोई असर नहीं

जापान के टोक्यो में 2020 में ओलंपिक खेल होने वाले हैं। एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि आगामी 2020 टोक्यो ओलंपिक पर कोरोना वायरस का कोई असर नहीं दिखेगा।

जापानी तट पर क्रूज शिप पर 70 नए मामले आए सामने

जापानी तट पर फंसे क्रूज शिप पर कोरोना वायरस के 70 नए मामले सामने आए हैं। जापान के स्वास्थ्य मंत्री काट्सनोबु काटो के अनुसार कोविड ​​-19 के 70 नए मामले डायमंड क्रूज जहाज पर सामने आए हैं।

कार्निवल कॉर्प के स्वामित्व वाली डायमंड प्रिंसेस को टोक्यो के दक्षिण-पश्चिम में योकोहामा में पहुंचने के बाद से ही अलग कर दिया गया है।

चीन में वायरस से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ा

चीन में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 1665 तक पहुंच गई है। इस महामारी से 142 और लोगों की मौत हो गई।रविवार को अधिकारियों ने कहा कि सबसे ज्यादा प्रभावित हुबेई प्रांत में और मामलों की पुष्टि हुई है। चीन में अबतक इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 68,500 तक पहुंच गई है।

फेसबुक ने निरस्त की ग्लोबल मार्केटिंग समिट

कोरोना वायरस का असर चीन और विश्व के कई ट्रेड फेयर और समिट पर पड़ा है। फेसबुक ने नौ से 12 मार्च के बीच सैन फ्रांसिस्को में होने वाली अपनी ग्लोबल मार्केटिंग समिट को निरस्त कर दिया है। वहीं मेलबर्न में अगले महीने होने वाले जिम्नास्टिक व‌र्ल्ड कप में चीन की पूरी टीम हिस्सा नहीं ले सकेगी। बता दें कि चीन के लोगों के ऑस्ट्रेलिया में घुसने पर प्रतिबंध लगा है।