Thursday , December 19 2024

अयोध्या में सडीएम ने दी एसडीओ को जेल भेजने की धमकी, ऑडियो वायरल-आक्रोशित कर्मचारी धरने पर बैठे

Image result for DHARNE KI IMAGES IN AYODHYA

अयोध्या- जिले के एसडीएम सदर आयुष चौधरी पर पावर कारपोरेशन के एसडीओ पंकज तिवारी को फोन पर धमकी देने का आरोप लगा है। एसडीओ ने आरोप लगाया कि उन्हें एसडीएम ने जेल भेजने की धमकी दी है। जिसके विरोध में सभी कर्मचारी धरने पर बैठ गए। वहीं फोन पर धमकी का ऑडियो भी वायरल हुआ है। जिसके बाद पुलिस भी मामले की पड़ताल कर रही है।

पॉवर कॉरपोरेशन सदर के एसडीओ पंकज तिवारी ने एसडीएम आयुष चौधरी पर फोन पर धमकी देने का आरोप लगाया है। बता दें कि एसडीएम सदर के आवास पर रविवार को विद्युत आपूर्ति बाधित हुई थी जिसके बाद एसडीएम सदर ने एसडीओ को किया था फोन। धमकी के बाद एसडीओ के आवास पर पुलिस पहुंची और पूछताछ में जुट गई। वहीं एसडीएम आयुष चौधरी का जेल भिजवाने की धमकी का ऑडियो भी वायरल हुआ है। एसडीएम के खिलाफ एसडीओ पंकज तिवारी समेत पॉवर कॉरपोरेशन के सैकड़ों कर्मचारी धरने पर बैठ गए। सभी कर्मचारी एसडीएम के माफी मांगने पर अड़े हुए हैं। माफी न मांगने पर उन्होंने धरना अनवरत जारी करने चेतावनी भी दी है। धरना मुख्य अभियंता के कार्यालय पर चल रहा है।