Monday , January 20 2025

यूपी में बनेगा पुलिस एवं फॉरेंसिक विश्वविद्यालय, योगी कैबिनेट ने प्रस्ताव पर लगाई मुहर

Image result for YOGI IMAGES
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में हुई कैबिनेट बैठक में 11 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में उत्तर प्रदेश में पुलिस और फॉरेंसिक साइंस विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए पुलिस और फॉरेंसिक साइंस विधेयक 2020 के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। प्रदेश का पहला पुलिस और फॉरेंसिक साइंस विश्वविद्यालय लखनऊ में स्थापित किया जा रहा है। सरोजनी नगर तहसील क्षेत्र में पंद्रह एकड़ भूमि चिन्हित कर पुलिस मुख्यालय द्वारा शासन को 350 करोड़ का प्रस्ताव पहले ही भेजा जा चुका है।

बैठक में इन प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई:
– बुंदेलखंड विंध्य क्षेत्र में 100 प्रतिशत वाटर पाइपलाइन के लिए 15 हजार करोड़ के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।

– बैठक में गृह विभाग, वित्त विभाग और परिवहन विभाग से जुड़े कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।

– बाँदा के बबेरू में बस अड्डे के लिए तहसील की जमीन मुहैया कराने पर बनी सहमति।

– नई दिल्ली स्थित उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यालयों के लिए लीज पर लिए गए सम्मिलित रूप से एक अनावासीय भवन किदवई नगर की अतिरिक्त साज सज्जा का कार्य करने के संबंध में प्रस्ताव कैबिनेट में पास हुआ।

– विधानसभा क्षेत्र बबेरू में जनपद बस स्टैंड का निर्माण कराने हेतु तहसील मुख्यालय बबेरू पर पुरानी तहसील व परिसर में चिन्हित भूमि परिवहन विभाग को हस्तांतरित किए जाने पर लगी मुहर।