Sunday , January 19 2025

प्रतापगढ़ में घर से बुलाकर युवक की गोली मारकर की हत्या

Image result for PRATAPGARH HATYA KAND TODAY YOUNG MAN IMAGES

प्रतापगढ़ में युवक की हत्या से सनसनी फैल गई है। घर से बुलाकर युवक को गोली मारकर हत्या की गई है। युवक का शव खेत में मिला है। नगर कोतवाली के सिटी निवासी अजीत वर्मा को गुरुवार की रात परिचित बुलाकर घर से ले गए थे।

रात में पीवीडीसी कॉलेज के करीब नहर के पास उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची। पुलिस घटना की छानबीन के बाद आरोपियों की तलाश कर रही। मौके से शराब की खाली बोतल व अन्य सामान मिला है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।