Sunday , November 24 2024

उत्तराखंड में 35 वर्षों से शनिवार को वकील कर रहे हड़ताल, सुप्रीम कोर्ट ने बताया गैरकानूनी

Image result for supreme court images

उत्तराखंड के तीन जिलों में पिछले 35 वर्षों से प्रत्येक शनिवार को वकीलों द्वारा हड़ताल की जा रही है। शायद ये सुनने में थोड़ा अजीब लगे, लेकिन इन तीन जिलों के वकील पिछले 35 सालों से ऐसा करते आ रहे हैं। यानि जब उत्तराखंड राज्य बना भी नहीं था तब से ही वकीलों की ओर से शनिवार को की जाने वाली हड़ताल बदस्तूर जारी है।

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को इस मामले को गैरकानूनी ठहराया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उत्तराखंड की जिला अदालतों में हर शनिवार की जाने वाली वकीलों की हड़ताल अवमानना के बराबर है। कोर्ट ने इसे लेकर बार काउंसिल ऑफ इंडिया और राज्य बार काउंसिल को नोटिस जारी किया।