Friday , December 20 2024

Balia -स्टेशन मास्टर तीन माह तक एक दिन का वेतन देंगे पीएम कोष में

Cameras Will Be Installed At The Railway Station - रेलवे ...

 

Ashok Kumar Gupta -कोरोना से निपटने के लिए स्टेशन मास्टर संगठन के सदस्य तीन माह तक एक दिन का वेतन पीएम राहत कोष में देंगे। माडल रेलवे स्टेशन पर आइएसएमए संगठन के स्थानीय सचिव राजू राय ने बताया कि देश में संगठन के 39 हजार सदस्य हैं। सभी तीन माह तक एक दिन का वेतन कुल 21 करोड़ रुपए की धनराशि पीएम राहत कोष में देने का निणर्य लिया गया है। इस आपात स्थिति में स्टेशन मास्टर साथियों ने संकट से उबरने में राष्ट्र का कंधे से कंधे मिला कर साथ दिया है। यह छोटीसी राशि राष्ट्र के काम जरुर आएगी। ऐसा हमे भरोसा है। इस मौके पर शशिकांत, मनोज तिवारी सुनील कुमार मौजूद रहे।