Friday , December 20 2024

कोरोना पर लगाम लगाने के लिए डीएम सुहास को मिली जिम्मेदारी, दमदार है इनका प्रोफाइल

Suhas LY Kaun Hai? Who Is Noida New DM Suhas LY? नोएडा को ...

नोएडा में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या प्रदेश सरकार के लिए चिंता का सबब बन चुका है। इस बीच नोएडा को कोरोना से बचाने के लिए आईएएस अधिकारी सुहास लालिनाकेरे यथिराज को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। दरअसल यूपी सरकार ने उन्हें गौतमबुद्ध नगर जिले का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।

वर्ष 2007 बैच के आईएएस अफसर सुहास एलवाई शटलर के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तमाम उपलब्धियां प्राप्त करके पैरालंपिक गेम्स खेलने के करीब पहुंच चुके हैं। वे बचपन से ही शौकिया तौर पर बैडमिंटन खेलते थे। आईएएस बनने के बाद भी उन्होंने इस शौक को फिटनेस बरकरार रखने के लिए जारी रखा। वर्ष 2016 में बीजिंग एशियन चैंपियनशिप में पहली बार एलएल-4 (लोअर स्टैंडिंग) में हिस्सा लिया और स्वर्ण पर कब्जा जमाया।सुहास के वर्तमान प्रदर्शन को देखा जाए तो वे पैरालंपिक गेम्स खेलने से महज 100 पाइंट की दूरी पर हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते गत आठ से 15 मार्च को होने वाली स्पेनिश ओपन पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप रद्द कर दी गई, जिसके कारण सुहास के ओलंपिक में खेलने की संभावनाएं धूमिल पड़ गई थीं। अब पैरालंपिक के अगले साल होने के कारण इनकी उम्मीदें फिर परवान चढ़ती दिख रही हैं। अगर वे अगले साल टोक्यो पैरालंपिक गेम्स के लिए क्वालीफाई करते हैं तो ऐसा कारनामा करने वाले वे देश के इकलौते आईएएस अफसर हो जाएंगे।