Friday , December 20 2024

Lockdown: 15 अप्रैल को खत्म होगा लॉकडाउन, अब भीड़ एकत्र होने से रोकने की जरूरत: मुख्यमंत्री योगी

UP CM Yogi Adityanath Birthday Special Untold Story Biography In ...

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए घोषित किया गया लॉकडाउन 15 अप्रैल को खुलेगा, जिसके बाद भीड़ को एकत्र होने से रोकने लिए एक व्यवस्था बनाए जाने की जरूरत है।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के मंत्रियों व सांसदों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा कि 15 अप्रैल को लॉकडाउन के खुलने पर अगर भीड़ एकत्र होना शुरू हो गई तो कोरोना संक्रमण रोकने के लिए किए गए हमारे सारे प्रयासों पर पानी फिर जाएगा। इसलिए जरूरी है कि हम एक व्यवस्था बनाएं जिसके लिए आप सभी के सहयोग और सुझाव की जरूरत है। उन्होंने सभी मंत्री व सांसदों से लिखकर सुझाव भेजने की अपील की।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यामिता मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा, ‘हमने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की और उन्होंने हमें राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों और उठाए गए कदमों के बारे में बताया। यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग तकरीबन एक घंटा चली।’ उन्होंने बताया कि सांसदों ने मुख्यमंत्री और उनकी सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।